कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 1 साल जेल की सजा सुनाई है। सिद्धू को यह सजा 1988 के रोड रेज के एक मामले में सुनाई गई है। इस मामले में 65 साल के शख्स की मौत हो गई थी। इस शख्स का नाम गुरनाम सिंह था और वह पटियाला के रहने वाले थे।
नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज के मामले में 1 साल की जेल
- पंजाब
- |
- 19 May, 2022
क्या है 1988 का रोड रेज मामला, जिसमें कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई है?

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू को इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1000 रुपए का जुर्माना देकर छोड़ दिया था।
इस मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने पिछले महीने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरनाम सिंह के परिवार की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को गैर इरादतन हत्या के लिए दोषी ठहराने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।