10 महीने बाद जेल से रिहा हुए नवजोत सिद्धू ने गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाक़ात की। उनसे मुलाक़ात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने संकेत दिया कि वह पंजाब की राजनीति में पूरी सक्रियता दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि पंजाब के लोगों के लिए काम करने के उनके संकल्प को कोई डिगा नहीं सकता है।
रिहाई के बाद राहुल से मिले सिद्धू; क्या पंजाब कांग्रेस में हलचल बढ़ेगी?
- पंजाब
- |
- 6 Apr, 2023
जेल में जाने से पहले पंजाब कांग्रेस की राजनीति में हलचल पैदा किए रहने नवजोत सिंह सिद्धू के राहुल गांधी और प्रियंका से मिलने के क्या मायने हैं? क्या पंजाब कांग्रेस में कुछ हलचल बढ़ने वाली है?

उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे मेंटर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, गाइड प्रियंका जी से आज नई दिल्ली में मुलाक़ात हुई। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे धमका सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी!! मेर नेता न तो झुकेंगे और न ही एक इंच पीछे हटेंगे।'