पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार रात को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। मुलाक़ात के बाद सिद्धू ने पत्रकारों को बताया, “मेरी जो चिंताएं थीं, मैंने उन्हें राहुल जी के सामने रखा, वे सब हल हो गई हैं।” सिद्धू ने बीते महीने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर पंजाब की राजनीति में ख़ासी हलचल मचा दी थी।
राहुल से मिले सिद्धू, फिर से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में करेंगे काम
- पंजाब
- |
- 19 Oct, 2021
सिद्धू ने कहा था कि वह कांग्रेस नेतृत्व के आदेश का पालन करेंगे। हरीश रावत ने भी उनसे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर पूरी ताक़त के साथ काम करने के लिए कहा था।

सिद्धू के बयान का यह मतलब समझा जाना चाहिए कि अब वह एक बार फिर से सक्रिय होकर मैदान में दिखाई देंगे।
सिद्धू की राहुल गांधी के साथ मुलाक़ात के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा, “सिद्धू ने राहुल गांधी से कहा है कि वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना काम शुरू कर रहे हैं।”