महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हिंदुत्व को लेकर जोरदार हमला बोला है। ठाकरे ने कहा, “मोहन भागवत ने आरएसएस की दशहरा रैली में पूछा था कि हिंदुत्व का मतलब क्या है। बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि हिंदुत्व का मतलब राष्ट्रप्रेम होता है। पहले हमारा देश आता है उसके बाद धर्म आता है।”
ठाकरे की मोदी को चुनौती, हिम्मत है तो मेरी सरकार गिराकर दिखाओ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Oct, 2021

लंबे वक़्त तक साथ रहे बीजेपी और शिव सेना के बीच अब तलवारें खिंचना आम बात हो गई है।
ठाकरे हर साल दशहरे पर होने वाली शिव सेना की रैली में मौजूद शिव सैनिकों को संबोधित कर रहे थे। ठाकरे ने इस रैली में बीजेपी से लेकर देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल से लेकर मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी पर निशाना साधा।
ठाकरे ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा, “महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार को अगले महीने 2 साल पूरे हो जाएंगे, अगर किसी में हिम्मत है तो वह सरकार गिराकर दिखाए।”