एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। नवाब मलिक का कहना है कि समीर वानखेडे ने एनसीबी के अलग-अलग तीन केसों में फ़्लेचर पटेल नाम के शख्स को गवाह बनाया था, लेकिन पटेल और समीर वानखेडे के आपस में संबंध पहले से ही है। वानखेडे पटेल के कई कार्यक्रम में भी जाते रहे हैं।
एनसीबी पर नवाब मलिक का हमला, पूछा, फ़्लेचर पटेल से क्या संबंध हैं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Oct, 2021

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से सवाल किया है कि उसने ड्रग्स के तीन केसों में एक ही व्यक्ति को गवाह कैसे बनाया है?
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिस व्यक्ति के साथ समीर वानखेड़े के घरेलू संबंध हैं, उसको ड्रग्स के मामलों में गवाह कैसे बना दिया। नवाब मलिक ने एक लेडी डॉन का भी जिक्र किया है, जिसके फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों से संबंध बताए जाते हैं।
जबसे शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया है, नवाब मलिक ने एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार कर दी है।