महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड को अपहरण और मारपीट के एक मामले में गुरुवार को ठाणे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि बाद में ठाणे की सेशन कोर्ट से आव्हाड को 10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत भी मिल गयी।
अपहरण-मारपीट के मामले में मंत्री आव्हाड गिरफ़्तार, मिली जमानत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Oct, 2021

सिविल इंजीनियर अनंत करमुसे ने फेसबुक पर जितेंद्र आव्हाड की एक अश्लील तसवीर पोस्ट की थी जो उस समय काफी वायरल हुई थी।
दरअसल, आव्हाड पर एक इंजीनियर ने अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी हुई थी।
बताया जा रहा है कि ठाणे पुलिस ने आव्हाड को गुरुवार शाम को ही गिरफ़्तार किया और ठाणे की सेशन कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गयी। वहीं, बीजेपी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जितेंद्र आव्हाड की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की है।