अपनी शेरो-शायरियों और अलग ही अंदाज में भाषण देने की कला से चर्चा बटोरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में लौटने के लिए तैयार हैं। पिछले डेढ़ साल से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की लाख कोशिशें कांग्रेस आलाकमान की ओर से की गईं।
पंजाब: बीजेपी में वापसी के लिए तैयार हैं नवजोत सिद्धू!
- पंजाब
- |
- 20 Oct, 2020
अपनी शेरो-शायरियों और अलग ही अंदाज में भाषण देने की कला से चर्चा बटोरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में लौटने के लिए तैयार हैं।

लेकिन अब जिस तरह का भाषण उन्होंने राहुल गांधी के पंजाब दौरे के दौरान मंच पर राहुल की मौजूदगी में दिया है, उससे उनकी वापसी के रास्ते भी बंद हो गए दिखते हैं और साथ ही बीजेपी में फिर वापसी के रास्ते भी खुल रहे हैं।