10 हज़ार नारीवादियों और नारीवादी समूहों ने हाथरस गैंगरेप व हत्या के दोषियों और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अफ़सरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने इस संबंध में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हालाँकि अरसे से ऐसी घटनाएँ होती रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी के शासन में उत्तर प्रदेश में स्थिति बद से बदतर होती गई है। महिलाओं और दलितों के ख़िलाफ़ अपराध बढ़ा है और आज उत्तर प्रदेश दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार के चार्ट और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के चार्ट में सबसे ऊपर है।