पंजाब कांग्रेस में लगातार उथल-पुथल मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। सिद्धू ने कहा है कि चुनाव से पहले लॉलीपाप बांटे जा रहे हैं। सोमवार को ही चन्नी ने बिजली की दरों में कटौती की थी और सरकारी मुलाजिमों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था।
सिद्धू का चन्नी पर निशाना, बोले- चुनाव से पहले लॉलीपॉप देते हैं नेता
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब में चुनाव मुंह के सामने हैं। लेकिन सिद्धू पार्टी के लिए काम करने के बजाए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

सिद्धू हिंदू महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। सिद्धू के इस ताज़ा बयान से पता चलता है कि वह मुख्यमंत्री न बनाए जाने से नाराज़ हैं। बीते कुछ दिनों में वह कई बार अपनी नाराज़गी का इजहार कर चुके हैं।
सिद्धू ने कहा, “राजनेता लॉलीपॉप देते हैं। ये ले लो, वो ले लो, जो बीते दो महीने में हुआ है। राजनीति अब प्रोफ़ेशन बन गई है और यह अब एक मिशन नहीं रह गई है। मेरा लक्ष्य है कि राजनेताओं से लोगों का जो भरोसा ख़त्म हो गया है, उसे वापस लाया जाए।”