पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सियासी लड़ाई एक बार फिर चौराहे पर आ गई है। अमरिंदर-सिद्धू के बीच यह जंग अब इसलिए चौराहे पर आ गई है क्योंकि अमरिंदर सरकार ने सिद्धू के ख़िलाफ़ जांच तेज़ कर दी है। 2015 में हुए गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी और कोटकपुरा गोलीकांड मामले में सिद्धू लगातार कैप्टन पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार को बचाने का आरोप लगा रहे हैं।
पंजाब: अमरिंदर का पलटवार, सिद्धू के ख़िलाफ़ जांच तेज़
- पंजाब
- |
- 17 May, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई एक बार फिर चौराहे पर आ गई है।

पंजाब सरकार के विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने सिद्धू के मंत्री रहने के दौरान उनके द्वारा किए गए कुछ संदेहपूर्ण फ़ैसलों में जांच को फिर से शुरू किया है। यह विभाग सीधा मुख्यमंत्री के अंदर आता है। माना जा रहा है कि सिद्धू के अमरिंदर पर हालिया हमलों के बाद अमरिंदर सिंह भी चुप नहीं रहना चाहते और सरकार का यह क़दम ही उनका जवाब है।