पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थापित विशाल गुरुद्वारे में दिसंबर महीने के इन दिनों देश-विदेश से बड़ी तादाद में सिख श्रद्धालु और अन्य समुदाय से वाबस्ता लोग आते हैं। गुरुद्वारे के मुख्य द्वार पर लगी तस्वीरों में से एक तस्वीर एक 'मुसलमान' की है। जी हां- उस मुसलमान की जिसे सिख समुदाय और इतिहास में बेहद आदर हासिल है। इस तस्वीर में नजर आने वाला चेहरा मलेरकोटला के 1704 ईस्वी में नवाब रहे शेर मोहम्मद खान का है।