कोरोना काल में जहाँ आपसी रिश्ते बेतहाशा तार-तार हो रहे हैं और इंसानियत का इक़बाल ख़तरे में है, वहीं पंजाब के ज़िला लुधियाना के माछीवाड़ा के नज़दीकी गाँव में सांप्रदायिक सद्भाव की एक नई मिसाल कायम हुई। दो जून को एक स्थानीय मुसलिम परिवार ने हिंदू लड़की के अभिभावकों की भूमिका निभाते हुए उसका कन्यादान किया और हिंदू रीति-रिवाज़ों के मुताबिक़ विवाह की तमाम रस्में बाख़ुशी अदा कीं।