कोरोना काल में जहाँ आपसी रिश्ते बेतहाशा तार-तार हो रहे हैं और इंसानियत का इक़बाल ख़तरे में है, वहीं पंजाब के ज़िला लुधियाना के माछीवाड़ा के नज़दीकी गाँव में सांप्रदायिक सद्भाव की एक नई मिसाल कायम हुई। दो जून को एक स्थानीय मुसलिम परिवार ने हिंदू लड़की के अभिभावकों की भूमिका निभाते हुए उसका कन्यादान किया और हिंदू रीति-रिवाज़ों के मुताबिक़ विवाह की तमाम रस्में बाख़ुशी अदा कीं।
नफ़रत के सौदागरों को नहीं दिखता, हिंदू माँ-बाप फँसे तो मुसलिम ने किया कन्यादान
- पंजाब
- |
- अमरीक
- |
- 3 Jun, 2020

अमरीक
पंजाब के ज़िला लुधियाना में मुसलिम परिवार ने हिंदू लड़की के अभिभावकों की भूमिका निभाते हुए उसका कन्यादान किया और हिंदू रीति-रिवाज़ों के मुताबिक़ विवाह की तमाम रस्में पूरी कीं।
माछीवाड़ा के क़रीबी गाँव भट्टियाँ में लड़की पूजा के माता-पिता रिश्तेदारों से मिलने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद गए थे और लॉकडाउन में फँस गए। पूजा अपने पिता के क़रीबी मुसलिम दोस्त साजिद ख़ान के परिवार के साथ रह रही थी। कुछ महीने पहले 2 जून के दिन उसकी शादी सुदेश कुमार के साथ तय थी।