पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह बनाम नवजोत सिंह सिद्धू का झगड़ा सुलझाने में कांग्रेस हाईकमान के छक्के छूट गए। जैसे-तैसे यह लड़ाई शांत हुई थी कि कैप्टन दिल्ली पहुंच गए और यहां उन्होंने सिद्धू की बयानबाज़ी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत की।
कैप्टन पर हमलावर रहे शख़्स को सिद्धू ने क्यों बनाया अपना सलाहकार?
- पंजाब
- |
- 16 Aug, 2021
सिद्धू ने माली को अपना सलाहकार बनाया तो कांग्रेस के ही कई नेताओं ने इस पर नाराज़गी जाहिर की थी। माली के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी ख़राब जुबान के लिए पहचाने जाते हैं।

इसी बीच, सिद्धू ने 4 लोगों को अपना सलाहकार नियुक्त कर दिया। इनमें से एक सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपनी एक फ़ेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर जोरदार हमला बोला है। हालांकि यह पोस्ट उन्होंने सलाहकार नियुक्त किए जाने से कुछ घंटे पहले लिखी थी। लेकिन सवाल यह है कि अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ ऐसी पोस्ट लिखने वाले शख़्स को सिद्धू ने अपना सलाहकार क्यों बनाया।
माली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “पंजाबियों, होशियार और ख़बरदार हो जाओ। कैप्टन, अमित शाह और मोदी की तिकड़ी के द्वारा पंजाब के अंदर अविश्वास, सांप्रदायिक तनाव, डर और दहशत पैदा करने के संकेत हैं और यह पंजाबियों और किसानों के लिए ख़तरे की घंटी है।”