लुधियाना की एक अदालत के परिसर में हुए बम धमाके के मामले में पुलिस ने जर्मनी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी है और इसका संबंध आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफ़जे से है।