पिछले एक महीने से फरार चल रहे सिख खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की पत्नी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार जब किरणदीप कौर को हिरासत में लिया गया तो वो लंदन की फ्लाइट पकड़ने की तैयारी कर रही थी। उसे इमिग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा एअरपोर्ट के अंदर जाने से पहले ही रोक लिया गया।
लंदन जा रही, अमृतपाल की पत्नी हिरासत में
- पंजाब
- |
- |
- 20 Apr, 2023
जांच एजेंसियों को संदेह है कि किरणदीप कौर यूके में रहते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल की एक्टिव मेंबर है। इस मामले में उसके खिलाफ पंजाब पुलिस या केंद्रीय एजेंसियों के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है।
