पिछले एक महीने से फरार चल रहे सिख खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की पत्नी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार जब किरणदीप कौर को हिरासत में लिया गया तो वो लंदन की फ्लाइट पकड़ने की तैयारी कर रही थी। उसे इमिग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा एअरपोर्ट के अंदर जाने से पहले ही रोक लिया गया।