जो अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के हज़ारों पुलिसकर्मियों के लगने के बाद भी पकड़ में नहीं आ पाया है, वह आख़िर बचने के लिए तरीक़े क्या अपना रहा है? इस सवाल का जवाब पुलिस को मिले कुछ सबूतों से मिलता है। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उसमें वह अलग-अलग गाड़ियों में नज़र आया है। एक बार मर्सीडीज गाड़ी में तो एक बार मारुति में। अब वह मारुति कार से मोटरसाइकिल पर भी सवार होता दिख रहा है। अब पुलिस को संदेह है कि वह पकड़े जाने से बचने के लिए शायद अलग-अलग हुलिया भी बदल रहा हो।