दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ओले के साथ हुई बारिश ने अप्रैल में अचानक जाते जनवरी का अहसास करा दिया है, लेकिन ‘हिंदू राष्ट्र’ की माँग सरगर्म करने में जुटे लोगों पर इस अचानक आयी ठंड का कोई असर नहीं है। नोएडा की चौहद्दी वाली बहुमंज़िला सोसायटियों के पार्कों में आरएसएस की नियमित शाखाओं से सुबह होना अब पुरानी बात हो गयी है। नयी बात ये है कि लोगों से अपनी-अपनी बालकनी में ‘धर्म-ध्वजा’ फहराने की अपील की जा रही है। इसके लिए बाक़ायदा व्हाट्सऐप अभियान चल रहे हैं। इन संदेशों के केंद्र में है ‘हिंदू राष्ट्र’ जिसे बनाना अब सबसे बड़ा लक्ष्य है। मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर उठे हर सवाल का जवाब बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं अब इसी नारे से दे रहे हैं।
किसकी वजह से सुलग रही है अलगाववाद की आग ?
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब में खालिस्तान की आग को अमृतपाल सिंह खालसा ने सुलगाने की फिर से कोशिश की है। दूसरी तरफ हिन्दू राष्ट्र के लिए धर्म ध्वजा फहराने की अपील की जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पंकज श्रीवास्तव ने दोनों मुद्दों को सामने रखते हुए जो गंभीर सवाल किए हैं, उस पर देश के लोगों को विचार करना चाहिए।
