अब आप पीएम मोदी के खिलाफ कुछ भी लिखकर पोस्टर नहीं लगा सकते। पोस्टर पर सिर्फ लिखा था - मोदी हटाओ, देश बचाओ।  राजधानी दिल्ली में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज की हैं। इस आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी हैं। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने कहा कि 44 एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली में लगाए गए सैकड़ों पोस्टर को दिल्ली पुलिस अब हटाती हुई घूम रही है। हालांकि संसद के बाहर और अंदर विपक्षी दलों के सांसद इससे तीखे पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।