पंजाब उन 3 राज्यों में से एक है जहां पर कांग्रेस सत्ता में है। लेकिन राज्य में पार्टी के नेताओं के भीतर जो लड़ाई चल रही है, उससे ऐसा नहीं लगता कि पार्टी सत्ता में लौटने के लिए गंभीर है। पंजाब में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर पार्टी के नेता आमने-सामने हैं। ऐसे में सवाल यह है कि पार्टी क्या खुद ही पंजाब को हाथ से फिसलने देना चाहती है।