कर्नाटक के कुछ स्कूलों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी भी आई है। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि हिजाब को शिक्षा के बीच में लाकर हम भारत की बेटियों का भविष्य छीन रहे हैं।
हिजाब विवाद पर बोले राहुल- हम भारत की बेटियों का भविष्य छीन रहे हैं
- कर्नाटक
- |
- 5 Feb, 2022
कर्नाटक के कुछ स्कूलों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच राहुल गांधी ने कहा है कि मां सरस्वती हम सभी को ज्ञान दे और वह कोई भेदभाव नहीं करती।

राहुल ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर यह ट्वीट करते हुए लिखा है कि मां सरस्वती हम सभी को ज्ञान दे और वह कोई भेदभाव नहीं करती।
कर्नाटक के उडुपी के कुंडापुर में स्थित एक कॉलेज में कुछ मुसलिम छात्राओं ने हिजाब पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है। कॉलेज के स्टाफ ने कहा है कि जब तक वह अपना हिजाब नहीं उतारेंगी उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।