कर्नाटक में हिजाब को लेकर दूसरा शाहीनबाग बनने जा रहा है। सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर बैन लगाए जाने के खिलाफ कर्नाटक में जगह-जगह मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया है। इन लोगों का बस एक ही सवाल है कि तमाम लोग अपने प्रतीक चिह्नों के साथ कॉलेज-यूनिवर्सिटी में आते हैं। हमें उस पर ऐतराज नहीं है तो फिर हिजाब पर कैसा ऐतराज।
इस बीच इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में अगले हफ्ते होने वाली है। उधर, कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने शिक्षा विभाग से कहा है कि वो सभी सरकारी कॉलेजों के लिए एक ड्रेस कोड (वर्दी) बनाए।
हिजाब से बन रहा दूसरा शाहीनबाग, कई शहरों में प्रदर्शन, कर्नाटक बैन पर अड़ा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हिजाब के समर्थन में कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। जगह-जगह छात्राएं और उनके अभिभावक धरने पर बैठ गए हैं। कुछ जगह रैली कर प्रदर्शन भी किया गया। हिजाब मामले में हाई कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई है। लेकिन कर्नाटक सरकार राज्य के सभी कॉलेजों के लिए ड्रेस कोड बनाने जा रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
