एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने वाले शख्स ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा ने कहा है कि उसने हत्या के इरादे से गोली चलाई थी। सचिन ने कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों से काफी नाराज था इसलिए उसने अपने नजदीकी दोस्त शुभम के साथ मिलकर ओवैसी की हत्या की योजना बनाई। उसने यह भी बताया कि वह बड़ा नेता बनना चाहता था।
आरोपी ने कहा- हत्या के इरादे से चलाई थी ओवैसी पर गोली
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Feb, 2022
सचिन ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से ओवैसी पर हमले की योजना पर काम कर रहा था। ओवैसी कहां-कहां जाने वाले हैं सोशल मीडिया के जरिए वह इस पर निगाह रख रहा था।

सचिन ने पुलिस को बताया है कि जब उसने ओवैसी पर फायरिंग की तो वह नीचे झुक गए। इसके बाद उसने नीचे की ओर गोलियां मारीं और सोचा कि उन्हें गोली लग गई है इसके बाद वह वहां से भाग गया।
सचिन ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से ओवैसी पर हमले की योजना पर काम कर रहा था। ओवैसी कहां-कहां जाने वाले हैं सोशल मीडिया के जरिए वह इस पर निगाह रख रहा था और हमले के मौके की तलाश के लिए उनकी कई बैठकों में शामिल हुआ था।