एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने वाले शख्स ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा ने कहा है कि उसने हत्या के इरादे से गोली चलाई थी। सचिन ने कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों से काफी नाराज था इसलिए उसने अपने नजदीकी दोस्त शुभम के साथ मिलकर ओवैसी की हत्या की योजना बनाई। उसने यह भी बताया कि वह बड़ा नेता बनना चाहता था।