महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने आज कहा कि शहर में तीन फीसदी तलाक का कारण मुंबई का ट्रैफिक है। वह पत्रकारों से देश की आर्थिक राजधानी में सड़कों और यातायात की स्थिति के बारे में बात कर रही थीं।


उनके इस दावे पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अमृता फडणवीस का नाम लिए बिना उनके बयान पर कटाक्ष किया और इसे "दिन का सर्वश्रेष्ठ (आईएल) तर्क" करार दिया। सोशल मीडिया पर भी अमृता के बयान का काफी मजाक उड़ रहा है।