उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे। राहुल ने उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद नाम से आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि किसान आंदोलन ने सत्ताधारी अहंकारियों के अहंकार को चूर कर दिया।
उत्तराखंड पहुंचकर राहुल ने की किसानों को साधने की कोशिश
- उत्तराखंड
- |
- 5 Feb, 2022
राहुल गांधी किसान आंदोलन के दौरान खासे प्रभावित रहे उत्तराखंड के तराई वाले इलाके में पहुंचे थे। किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश में भी काफी सक्रिय रही थी।

राहुल गांधी ने कहा कि किसान 1 साल तक ठंड में और कोरोना के संकट के दौरान सड़क पर खड़े थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे बात नहीं की। राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था लेकिन आज के हिंदुस्तान में राजा है।
कांग्रेस ने कहा है कि किसानों पर जो भी झूठे मुकदमे दायर किए गए हैं, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि उत्तराखंड के किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए कांग्रेस कई योजनाएं ला रही है।