उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे। राहुल ने उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद नाम से आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि किसान आंदोलन ने सत्ताधारी अहंकारियों के अहंकार को चूर कर दिया।