भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर भारत रत्न लता मंगेशकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में दाखिल हैं। लता मंगेशकर को पिछले महीने अस्पताल में दाखिल कराया गया था जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से मंगेशकर अस्पताल में ही भर्ती हैं। हालांकि पिछले हफ्ते ही लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद से फिर से वेंटिलेटर पर रख दिया गया है।