पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्य सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं। मोहम्मद मुस्तफा पंजाब के डीजीपी रहे हैं और उन्होंने यह बयान पंजाब के मलेरकोटला में एक चुनावी सभा में 21 जनवरी को दिया। हालांकि मुस्तफा ने कहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।
पंजाब: बयान पर घिर गए सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा, केस दर्ज
- पंजाब
- |
- 24 Jan, 2022
पंजाब के मलेरकोटला में एक चुनावी सभा में दिए गए बयान को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्य सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा बुरी तरह घिर गए हैं। हालांकि मुस्तफा ने कहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।

मुस्तफा के खिलाफ मलेरकोटला में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मुस्तफा ने चुनाव में फायदा लेने के मकसद से दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया।
मोहम्मद मुस्तफा पंजाब सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना के पति हैं। रजिया सुल्ताना मलेरकोटला सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।