केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पिछले कई महीनों से उबल रहे हरियाणा और पंजाब के किसान लगतार दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। पंजाब से सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियों में किसान दिल्ली आ रहे हैं लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, जिस वजह से किसान संगठनों और पुलिस के बीच कई जगहों पर टकराव हो रहा है।