कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा पंजाब में जियो के टावर्स की बिजली सप्लाई काटे जाने के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सख़्त रूख़ दिखाया है। अदालत ने मंगलवार को पंजाब और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
किसान आंदोलन: जियो टावर्स के मामले में पंजाब-केंद्र को नोटिस
- पंजाब
- |
- |
- 5 Jan, 2021
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा पंजाब में जियो के टावर्स की बिजली सप्लाई काटे जाने के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सख़्त रूख़ दिखाया है।

अदालत ने कहा है कि टावर्स के बुनियादी ढांचे को नुक़सान पहुंचाने वाले और पंजाब में जियो के स्टोर्स को जबरन बंद कराने वाले शरारती तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। पंजाब में अब तक जियो के 1600 से ज़्यादा टावर्स की बिजली सप्लाई काटी जा चुकी है और कई टावर्स को नुक़सान भी पहुंचाया गया है। इससे जुड़े फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासे वायरल हो रहे हैं।
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों ने अंबानी-अडानी के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील जारी की है। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी परेशान हैं क्योंकि सोशल मीडिया और किसानों के आंदोलन में रिलायंस के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान से उन्हें आर्थिक नुक़सान हो रहा है। रिलायंस ने सोमवार को ही कृषि क़ानूनों को लेकर सफाई जारी की थी और अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था।