बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों को पटियाला शहर से 30 किलोमीटर दूर बख्शीवाला इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 3 लोगों में से दो नाबालिग हैं। प्रदीप सिंह की पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा में गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई थी।
पंजाब: डेरा प्रेमी की हत्या के मामले में पटियाला से तीन गिरफ्तार
- पंजाब
- |
- 11 Nov, 2022
डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के बाद पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त पंजाब के बड़े हिंदू नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्रदीप सिंह जमानत पर बाहर था। उसकी हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। इस वारदात को छह हमलावरों ने अंजाम दिया था।
प्रदीप सिंह की हत्या उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान में बैठा था। उसकी सुरक्षा में मौजूद 1 पुलिसकर्मी और पड़ोसी दुकानदार भी गोली लगने से घायल हो गया था।