महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड को एक मराठी फ़िल्म की स्क्रीनिंग रोकने के कुछ दिनों बाद आज गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि उनके नौ समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनकी यह गिरफ़्तारी इसलिए की गई है कि मराठी फ़िल्म में शिवाजी के चित्रण को लेकर फ़िल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी गई थी और कथित तौर पर दर्शकों की पिटाई की गई थी।