बिलकीस बानो के बलात्कारियों को रिहा करने के फ़ैसले में शामिल रहे सीके राउल को गोधरा से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। ये वही राउल हैं जिन्होंने कहा था कि जेल में रहने के दौरान दोषियों का आचरण अच्छा था। उन्होंने तब एक साक्षात्कार में कहा था, '... ब्राह्मण लोग थे और वैसे भी ब्राह्मण के जो कुछ है उसके संस्कार भी बड़े अच्छे थे।'