बिलकीस बानो के बलात्कारियों को रिहा करने के फ़ैसले में शामिल रहे सीके राउल को गोधरा से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। ये वही राउल हैं जिन्होंने कहा था कि जेल में रहने के दौरान दोषियों का आचरण अच्छा था। उन्होंने तब एक साक्षात्कार में कहा था, '... ब्राह्मण लोग थे और वैसे भी ब्राह्मण के जो कुछ है उसके संस्कार भी बड़े अच्छे थे।'
बिलकीस के दोषियों को 'संस्कारी' कहने वाले हैं गोधरा से बीजेपी प्रत्याशी
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
बिलकीस बानो के बलात्कार के दोषी ठहराए गए 11 दोषियों को जेल से रिहा किए जाने के मामले में गोधरा के बीजेपी विधायक सीके राउलजी ने कहा था उनके अच्छे संस्कार हैं। आख़िर इन्हें फिर क्यों टिकट मिला?

गुजरात के पूर्व मंत्री सीके राउलजी यानी चंद्रसिंह राउलजी गोधरा से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। वह इस निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक रहे हैं। राउलजी गुजरात सरकार की उस समिति का हिस्सा थे, जिसने सर्वसम्मति से 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकीस बानो मामले में दोषियों को रिहा करने का फ़ैसला लिया।