गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से ही फरार चल रहे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने कई दिन तक पुलिस को चकमा दिया लेकिन आख़िरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। लगभग दो हफ्ते तक सिद्धू किसके साथ रहा, कहां रहा, किसने उसकी मदद की, ये वे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस के साथ ही आम लोग भी जानना चाहते हैं।
लगातार जगह बदल रहा था दीप सिद्धू, महिला दोस्त करती थी वीडियो अपलोड
- पंजाब
- |
- 10 Feb, 2021
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से ही फरार चल रहे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने कई दिन तक पुलिस को चकमा दिया लेकिन आख़िरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

शुरुआती दिनों की छापेमारी के बाद जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को सिद्धू नहीं मिला तो उसकी जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया गया। ऐसा दीप सिद्धू और जिनके साथ वह रह रहा था, उन पर दबाव बनाने के लिए किया गया, शायद इसका असर भी हुआ क्योंकि गिरफ़्तारी से कुछ दिन पहले सिद्धू के साथियों ने उससे दूरी बना ली थी।
पुलिस के मुताबिक़, पंजाबी फ़िल्मों की एक अदाकारा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। क्योंकि पता चला है कि सिद्धू ने इस अदाकारा से मदद मांगी थी और अपने दोस्तों से संपर्क में रहने के लिए वह उसका मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर रहा था।