कट्टरपंथी सिख संगठन ‘दल खालसा’ ने 15 से 17 मार्च को जी-20 के सदस्य देशों की अमृतसर यात्रा से पहले एक पत्र लिखा है। दल खालसा ने इस पत्र में मानवाधिकारों, 'बंदी सिंह' (सिख राजनीतिक कैदी), एहतियातन हिरासत में लिए जाने से संबंधित मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया गया है।