लंदन में राहुल गांधी की टिप्पणियों से परेशान होकर बीजेपी ने आज मंगलवार को राहुल पर तीखा हमला बोला और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा। बीजेपी ने राहुल पर आरोप लगाया कि "विदेशी हस्तक्षेप की मांग" करके उन्होंने विदेशी धरती पर "देश को बदनाम करने" की कोशिश की है। राहुल के ब्रिटेन में दिए जा रहे बयान तीखे हैं। बीजेपी उन्हें तथ्यों से नहीं काट पा रही है। दो दिन निकलने के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी लेकिन ऐसी बात कही जो राहुल ने कही नहीं थी।