एक वक़्त में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के बयानों के कारण बैकफ़ुट पर आई पंजाब की कांग्रेस सरकार अब एक नेता की नियुक्ति को लेकर विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है।
पंजाब की चन्नी सरकार ने बलविंदर सिंह पन्नू कोटलाबामा को पंजाब जेनको लिमिटेड का चेयरैमन नियुक्त किया है। बलविंदर अवतार सिंह पन्नू के भाई हैं, जो खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस (एसएफ़जे) एसएफज़े का महासचिव है।
पंजाब की सियासत में कहा जा रहा है कि बलविंदर की नियुक्ति कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की नियुक्ति पर हुई है।