पंजाब के विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान को लेकर विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने बुधवार को एक चुनावी रोड शो के दौरान कहा कि सारे पंजाबी पूरी तरह एक तरफ हो जाएं और जो ये उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से भैया यहां आ रहे हैं, इनको यहां घुसने नहीं देना है। उस वक़्त पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी चन्नी के साथ ही थीं।