पंजाब के विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान को लेकर विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने बुधवार को एक चुनावी रोड शो के दौरान कहा कि सारे पंजाबी पूरी तरह एक तरफ हो जाएं और जो ये उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से भैया यहां आ रहे हैं, इनको यहां घुसने नहीं देना है। उस वक़्त पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी चन्नी के साथ ही थीं।
पंजाब: चन्नी के ‘भैया’ वाले बयान पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी हमलावर
- पंजाब
- |
- 16 Feb, 2022
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा क्या बयान दिया कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर हो गए और इसे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का अपमान बताया।

उनके इस बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा सहित वहां मौजूद नेताओं ने जोरदार तालियां बजाई। चन्नी के बयान के बाद बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का अपमान किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार सहित हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को पंजाब में भैया कहकर पुकारा जाता है।