प्रधानमंत्री मोदी ने आज पंजाब के पठानकोट रैली में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को छेड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उत्तराखंड चुनाव प्रचार के दौरान उठाते हुए इस घटना के सबूत मांगे थे। उस समय पीएम मोदी ने इस पर कुछ नहीं कहा। लेकिन आज उन्होंने पंजाब में इस पर काफी कुछ बोला। मोदी ने कांग्रेस पर 2016 के पठानकोट हमले के दौरान शहीद हुए सैनिकों के बलिदान का अपमान करने का आरोप लगाया। लेकिन देश कांग्रेस पार्टी को छोड़कर एकजुट है।



पीएम ने कहा, "उन्होंने (कांग्रेस) केंद्र सरकार, पंजाब के लोगों और यहां तक ​​कि हमारी सेना पर भी सवाल उठाया। सैनिकों के बलिदान को कम करके आंका। पीएम ने कहा कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले की बरसी के दौरान भी कांग्रेस ऐसा ही कर रही थी। पुलवामा की बरसी पर भी उन्होंने अपनी 'पाप लीला' जारी रखी।