पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज किया है। चरणजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को एक मंदिर में गए थे। उनके साथ जाने-माने पंजाबी गायक और मानसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला भी थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने इस इलाके में शाम को डोर टू डोर प्रचार किया। जबकि चुनाव प्रचार का वक्त खत्म हो चुका था।