कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ़ की महिला कांस्टेबल को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। लाइव मिंट ने यह ख़बर दी है। एक दिन पहले गुरुवार को कांस्टेबल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था। घटना के बाद पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे नौकरी से निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है।