कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ़ की महिला कांस्टेबल को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। लाइव मिंट ने यह ख़बर दी है। एक दिन पहले गुरुवार को कांस्टेबल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था। घटना के बाद पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे नौकरी से निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है।
कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी कुलविंदर कौर गिरफ़्तार: रिपोर्ट
- पंजाब
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 6 Jun, 2024
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ़ स्टाफ़ द्वारा कंगना को मारे गये थप्पड़ के बाद कार्रवाई की गई है। जानिए, आख़िर उनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की गई।

कांस्टेबल ने आरोप लगाया था कि कंगना ने किसान आंदोलन में भाग लेने वालों के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बोला था। एक वीडियो में कांस्टेबल को यह कहते सुना गया कि कंगना ने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं को 100-100 रुपये लेने का आरोप लगाया था और उसमें 'मेरी माँ भी शामिल थी'। इसी को लेकर किसान नेता भी कांस्टेबल के समर्थन में आ गए हैं। राकेश टिकैत ने कहा है, 'कल चंडीगढ़ में हुई घटना को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी, हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं।'
कल चंडीगढ़ में हुई घटना को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी, हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं।@ANI @OfficialBKU pic.twitter.com/rZdurH6BAu
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 7, 2024