राहुल गांधी ने शेयर बाज़ार में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी जेपीसी जाँच की मांग की है। उन्होंने कहा कि शेयर बाज़ार पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयान व एग्ज़िट पोल और फिर नतीजे के बीच एक क्रोनोलॉजी है। उन्होंने इसके लिए गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद राहुल की ऐसी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। बीजेपी ने राहुल के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी निवेशकों को गुमराह करने की साज़िश रच रहे हैं।
एग्ज़िट पोल वाले 'सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले' की जेपीसी जांच हो: राहुल
- देश
- |
- 6 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद शेयर बाज़ार में जिस तरह से धमाका हुआ, उसमें बड़े घोटाले का आरोप लगाया गया है। जानिए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह की कौन सी क्रोनोलॉजी समझाई।

राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के नतीजों की घोषणा के समय शेयर बाजार में तेजी और गिरावट की जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की। राहुल ने पूछा, 'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने 5 करोड़ परिवारों को निवेश की सलाह क्यों दी? भाजपा, फर्जी पोल करने वालों और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच क्या संबंध है, जिन्होंने एग्जिट पोल की घोषणा से एक दिन पहले निवेश किया और 5 करोड़ परिवारों की कीमत पर भारी मुनाफा कमाया?'