पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला किया है। यह पहली बार है। तीन कृषि क़ानूनों पर किसानों से मुलाक़ात की चन्नी की घोषणा पर कैप्टन ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और वह तो इसके ख़िलाफ़ राज्य में विधेयक पास करा चुके हैं। मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से ही पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर हमलावर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब तक चरणजीत सिंह चन्नी के ख़िलाफ़ कुछ भी बोलने से बचते रहे थे।