टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोल द्वारा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्रोल को कुंठा से ग्रसित और रीढ़विहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि वे मैदान में जूझने वाले लोग हैं, ट्रोल के मनोरंजन का साधन नहीं। विराट ने कहा कि वह मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान जैसे क्रिकेटरों ने शमी का समर्थन किया था और ट्रोल की खिंचाई की थी।
शमी के समर्थन में विराट बोले- किसी के धर्म पर हमला सबसे ख़राब चीज
- खेल
- |
- 31 Oct, 2021
भारतीय कप्तान विराट कोहली को आख़िर क्यों कहना पड़ा कि किसी के धर्म पर हमला करना सबसे बुरी चीज है? जानिए उन्होंने मोहम्मद शमी को लेकर क्या कहा।

मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ ट्रोलिंग तब शुरू हुई थी जब टी-20 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे।