दिल्ली की सीमाओं से प्रदर्शनकारी किसानों को जबरन हटाने की किसी कोशिश के ख़िलाफ़ किसान नेता राकेश टिकैत ने आज चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा हुआ तो देश भर के किसान सरकारी दफ़्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे। पुलिस द्वारा टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर की सड़कों से बैरिकेड्स और कंटीले तार हटाए जाने के बीच कई तरह की आशंकाओं पर टिकैत की यह चेतावनी आई है। ये आशंकाएँ किसानों को वहाँ से हटाए जाने को लेकर हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की एक सख़्त टिप्पणी के बाद इस तरह की आशंकाओं को बल मिला है।
इन आशंकाओं को लेकर राकेश टिकैत ने आज ट्वीट किया है।
किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे ।#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 31, 2021
दिल्ली की सीमाओं पर किसान तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं और वे पिछले साल से वहीं डटे हैं। प्रदर्शनकारी किसान दावा कर रहे हैं कि पिछले साल बनाए गए तीनों कृषि क़ानून उनके हित के ख़िलाफ़ हैं, जबकि केंद्र कह रहा है कि ये क़ानून किसानों के हित में हैं।
दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर रखे गए सीमेंट के बड़े ब्लॉक्स, बैरिकेड्स और कंटीले तार को हटा दिया है। टिकरी बॉर्डर पर यह काम गुरुवार रात को जबकि ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह शुरू किया गया था। ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए किसान बैठे हैं जबकि टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब के किसानों का जमावड़ा है।
टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को पूरी तरह खोलने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है।
अपनी राय बतायें