सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जब 'लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमज़ोर किए जा रहे हैं तो लोकतंत्र की रक्षा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी'। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सरदार पटेल के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाती रही है। बीजेपी बार-बार दावा करती रही है कि पटेल को वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हक़दार थे। बीजेपी सरदार पटेल को जवाहरलाल नेहरू के सामने खड़ी करती रही है और उनके साथ पक्षपात किए जाने का आरोप लगाती रही है।
लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि: राहुल
- देश
- |
- 31 Oct, 2021
सरदार वल्लभभाई पटेल पर कांग्रेस और बीजेपी अक्सर आमने-सामने आती रहती हैं। जानिए पटेल के जन्मदिन पर कैसा रवैया दिखा दोनों दलों का।

इसी बीच राहुल गांधी ने यह सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है।