पाकिस्तान सीमा से लगने वाले संवेदनशील राज्य पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हेलीपैड के पास सोमवार को बम मिला। जिस क्षेत्र में बम मिला वह इलाक़ा हाई-सिक्योरिटी वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी पास ही है। पंजाब और हरियाणा के सचिवालय और विधानसभा भी उस जगह के क़रीब ही हैं।
चंडीगढ़ में पंजाब सीएम के हेलीपैड के पास बम मिला
- पंजाब
- |
- 2 Jan, 2023
पंजाब में आज सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता तब खड़ी हो गई जब मुख्यमंत्री के घर के पास विस्फोटक पदार्थ मिला। जानिए, पुलिस ने क्या कहा।

एक रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि रक्षा बल जाँच करेंगे कि बम कहां से आया और पुलिस यह पता लगाएगी कि यह वहाँ कैसे पहुँचा।