केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कंझावला में अंजलि सिंह की मौत के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को तथ्यों की जाँच की रिपोर्ट देने को कहा है। स्पेशल सीपी शालिनी सिंह को टीम बनाकर जाँच करने को कहा गया है।
अमित शाह ने कंझावला मामले में दिए जांच के आदेश
- दिल्ली
- |
- 2 Jan, 2023
लड़की को कार से कई किलोमीटर तक घसीटने के कंझावला मामले ने अब काफ़ी ज़्यादा तूल पकड़ लिया है। जानिए, आख़िर क्यों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जाँच के आदेश देने पड़े।

अमित शाह का यह बयान तब आया है जब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है और एलजी वीके सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग की है। इसने आरोप लगाया है कि आरोपियों में एक बीजेपी नेता है। आम लोगों ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन किया है। कार्रवाई का दबाव इसलिए भी है कि नये साल की पहली सुबह ही दिल्ली में इस लड़की को कार से कई किलोमीटर घसीटने की इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है।