पंजाब के मोहाली में स्थित खुफिया विभाग के दफ्तर में हुए धमाके ने फिर एक सवाल को जिंदा कर दिया है। सवाल यह है कि क्या यह घटना पंजाब में आतंकवाद के फिर से शुरू होने की आहट है।
पंजाब: आतंकवाद के फिर शुरू होने की आहट है पुलिस दफ्तर में धमाका?
- पंजाब
- |
- |
- 10 May, 2022

आतंकवाद के कारण लंबे वक्त तक अशांत रहे पंजाब में क्या एक बार फिर कट्टरपंथी ताक़तें सिर उठा रही हैं? केंद्र व राज्य सरकार को इनसे सख्ती से निपटना होगा।
राज्य की भगवंत मान सरकार को अभी सत्ता संभाले 2 महीने भी नहीं हुए हैं कि कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्होंने पंजाब पुलिस के साथ ही खुफिया महकमे और पंजाब को समझने वालों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
पंजाब बेहद संवेदनशील सूबा है और इसकी 550 किलोमीटर की लंबी सीमा पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगती है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर यह आरोप लगता रहा है कि वह पंजाब का माहौल खराब करने में जुटी रहती है।