पंजाब में मतदान हो चुका है और अब नतीजों का इंतजार है। लेकिन इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के बड़े नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के एक संकेत ने राज्य के सियासी गलियारों में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि क्या विधानसभा चुनाव के बाद क्या बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल फिर से साथ आ सकते हैं।
पंजाब: क्या फिर साथ आ सकते हैं बीजेपी और अकाली दल?
- पंजाब
- |
- |
- 21 Feb, 2022
बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल पहले भी पंजाब में कई बार मिलकर सरकार चला चुके हैं। लेकिन इस बार दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे। क्या वे फिर से साथ आ सकते हैं?

बिक्रम सिंह मजीठिया ने न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में अकाली दल-बीएसपी का गठबंधन सरकार बनाएगा और उनकी पार्टी अगर बहुमत के आंकड़े से कुछ दूर रह जाती है तो वह बीजेपी से समर्थन लेने के बारे में फैसला करेगी।
बिक्रम सिंह मजीठिया इस बार अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़े, जहां उनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हुआ है। पंजाब में मजीठिया के बयान के बाद तमाम तरह की सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई है।