अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को धमकी दी गई है। वह भी इसलिए कि इंटरव्यू नहीं दिया। धमकी देने वाला एक तथाकथित 'आदरणीय' पत्रकार है। यह आरोप साहा ने ही लगाया है। तो सवाल है कि आख़िर यह 'सम्मानित' पत्रकार कौन है?
रिद्धिमान साहा ने इस धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने धमकी वाले वाट्सऐप संदेशों को सार्वजनिक किया है। साहा ने उन संदेशों के स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया है और लिखा है, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदान के बाद... एक तथाकथित 'आदरणीय' पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ा है! पत्रकारिता इस हद तक चली गई है।'
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
रिद्धिमान साहा ने यह ट्वीट शनिवार को किया था। उनके द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में साहा को मार्च में श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी 2 मैचों की श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर उनसे बात नहीं करने के लिए धमकी देने वाले संदेश हैं। ये संदेश एकतरफ़ा हैं। यानी किसी ने साहा को ये संदेश भेजे हैं, लेकिन साहा ने इस पर प्रतिक्रिया में कुछ संदेश नहीं भेजे। उस संदेश में पत्रकार को साहा से यह कहते हुए देखा गया कि विकेटकीपर द्वारा उनकी कॉल का जवाब नहीं देने से वह आहत हैं और वह अपमान बर्दाश्त नहीं करते हैं।
तथाकथित पत्रकार ने साक्षात्कार के अनुरोध में लिखा, 'जो भी सबसे अधिक मदद कर सकता है उसे चुनें'। स्क्रीनशॉट एक और संदेश में लिखा था, 'आपने कॉल नहीं किया। मैं फिर कभी आपका साक्षात्कार नहीं करूंगा। मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता। और मुझे यह याद रहेगा।'
साहा के इस ट्वीट के बाद पूर्व क्रिकेटर इस मुद्दे पर साहा के बचाव में उतरे। उन्होंने साहा से उस पत्रकार की पहचान उजागर करने का आग्रह किया जिसने उन्हें धमकी दी थी।
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में रिद्धिमान साहा को मिली धमकियों की निंदा की है। शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि खिलाड़ी भविष्य में ऐसी स्थितियों से न गुजरें। उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर के हित में है कि यह पता करें कि वह व्यक्ति कौन है।
Shocking a player being threatened by a journo. Blatant position abuse. Something that's happening too frequently with #TeamIndia. Time for the BCCI PREZ to dive in. Find out who the person is in the interest of every cricketer. This is serious coming from ultimate team man WS https://t.co/gaRyfYVCrs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 20, 2022
अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद। इस तरह का व्यवहार न तो सम्माननीय है और न ही पत्रकारीय, बस चमचागिरी। आपके साथ हूँ रिद्धि।'
Extremely sad. Such sense of entitlement, neither is he respected nor a journalist, just chamchagiri.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 20, 2022
With you Wriddhi. https://t.co/A4z47oFtlD
हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'रिधि आप बस उस व्यक्ति का नाम बताएँ ताकि क्रिकेट समुदाय को पता चले कि कौन इस तरह से काम करता है। नहीं तो अच्छे लोग भी शक के घेरे में आ जायेंगे... ये कैसी पत्रकारिता है? खिलाड़ियों की सुरक्षा की जानी चाहिए।'
Wridhi you just name the person so that the cricket community knows who operates like this. Else even the good ones will be put under suspicion.. What kind of journalism is this ? @BCCI @Wriddhipops @JayShah @SGanguly99 @ThakurArunS players should be protected https://t.co/sIkqtIHsvt
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 20, 2022
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी साहा का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'जब बात बीसीसीआई या क्रिकेटरों की होती है, तो हम सभी पत्रकारों से बहुत सारे 'स्रोत' सुनते हैं। क्या कोई एक सूत्र मुझे बता सकता है कि यह तथाकथित पत्रकार कौन है जिसने साहा को धमकी दी है?'
When it is about BCCI or cricketers, we hear so many ‘sources’ from all the journalists. Can a single source tell me who this so called journalist is who has threatened Saha? #cricketwitter https://t.co/C9PRjcaNES
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) February 20, 2022
बता दें कि रिद्धिमान साहा हाल में सुर्खियों में हैं। टेस्ट टीम से बाहर किए गए साहा ने रविवार को मीडिया को बताया था कि मुख्य कोच द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने पर विचार करने के लिए कहा था और टीम युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को ऋषभ पंत के लिए बैक-अप के रूप में तैयार कर रही है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की 3-0 की जीत के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि साहा द्वारा टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के भविष्य के बारे में अपनी बातचीत के बारे में मीडिया को बताने से वह बिल्कुल भी आहत नहीं हैं। द्रविड़ ने कहा था, 'मैं वास्तव में बिल्कुल भी आहत नहीं हूं। मेरे मन में रिद्धि और उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए बेहद सम्मान है। मेरी बातचीत उसी का हिस्सा है। मुझे लगता है कि वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार हैं।'
अपनी राय बतायें