अपनी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद विपक्षी नेताओं के हमलों से घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया है। केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी से डरकर सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल और प्रियंका गांधी और अमरिंदर सिंह से लेकर सुखबीर बादल तक पंजाब में आम आदमी पार्टी को हराने में जुट गए हैं।
केजरीवाल बोले- आरोप सही हैं तो मुझे अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं किया
- पंजाब
- |
- 18 Feb, 2022
कुमार विश्वास ने जिस तरह के आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाए हैं उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया है।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ईमानदार राजनेता हैं और इन सारे विरोधी नेताओं की भाषा एक ही जैसी है और इनका काम सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां देना है।
बता दें कि कुमार विश्वास ने जिस तरह के आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाए हैं उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया है।